चुनावी वादे पर खरा नहीं उतरते पीएम : शरद

चुनावी वादे पर खरा नहीं उतरते पीएम : शरद फोटो 7 बीएएन 60 : राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, चांदन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने सूइया ओपी क्षेत्र के घुठिया मैदान पर एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभी में कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:32 PM

चुनावी वादे पर खरा नहीं उतरते पीएम : शरद फोटो 7 बीएएन 60 : राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, चांदन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने सूइया ओपी क्षेत्र के घुठिया मैदान पर एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभी में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में हर तरह के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जनता के वादों पर खरा नहीं उतरते. क्षेत्र के मतदाता भाइयों से अपील है कि महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव को अपार मतों से विजयी बनाने का काम करें. लालू-नीतीश के हाथ को मजबूत करें. श्री यादव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा आरक्षण नीति की समीक्षा करने की बात को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आरक्षण की नीति में किसी भी प्रकार के बदलाव की कोशिश भारत सरकार करती है तो हमलोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेंगे. भाजपा नेता के बहकावे में नहीं आकर तीर छाप पर बटन दबा कर गिरिधारी यादव को भारी मतों से विजयी बनायें. इस मौके पर विधान पार्षद मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख पलटन यादव, लक्ष्मीकांत वर्णवाल, गुड्डु यादव, सुनील यादव, नारायण यादव, महादेव साह, कमल यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version