सुबह व रात सोने से पहले करे दांतों की सफाई: डा. दिनेश

सुबह व रात सोने से पहले करे दांतों की सफाई: डा. दिनेश फोटो 8 बांका 14 ग्राहकों का दंत जांच करते दंत चिकित्सक डा. दिनेश पंडित बांका . महर्षि मेंही डेंटल क्लिनिक द्वारा गुरुवार को शहर के एक्सीस बैंक में एक दिवसीय दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब सौ से ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:10 PM

सुबह व रात सोने से पहले करे दांतों की सफाई: डा. दिनेश फोटो 8 बांका 14 ग्राहकों का दंत जांच करते दंत चिकित्सक डा. दिनेश पंडित बांका . महर्षि मेंही डेंटल क्लिनिक द्वारा गुरुवार को शहर के एक्सीस बैंक में एक दिवसीय दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब सौ से ज्यादा बैंक में आये ग्राहकों का जांच कर नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. दंत चिकित्सक डा. दिनेश पंडित ने बताया कि बैंकों के द्वारा लगाया गया शिविर एक अनूठी पहल है. जांच कराने आये ज्यादा तर समस्या पायरिया से संबंधित थे. कुछ ग्राहकों के दांतों में कीड़े लगे हुए थे. जिसकी नियमित उपचार कराने की सलाह दी गयी. वही ग्राहकों सुबह एवं रात को सोने से पहले ब्रश करने की सलाह दी. इस मौके पर शाखा प्रबंधक लुना कुमारी, अरबिंद कुमार सिंह सहित अन्य ग्राहक उपस्थित थे. बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मी व मतदान कर्मी नहीं रहेंगे भूखे बांका . मतदान कर्मी और सुरक्षा बल इस बार भूखे मतदान केंद्र पर ड्यूटी नहीं करेंगे. बल्कि उन्हें ताजे व स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कर दी गयी है. इसके लिए उन्हें मात्र 60 रुपये देने पडेंगे. जिलाधिकारी ने डीपीओ मध्याहन भोजन को आदेश जारी कर कहा है कि 12 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस बल एवं मतदान कर्मी को विद्यालय के रसोइया उन्हें भोजन की व्यवस्था करेंगे. जिसके लिए रसोइये को मतदान केंद्र पर प्रतियुक्त कर्मी के द्वारा 60 रुपये प्रति प्लेट भुगतान किया जायेगा. वही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत अनुपालन के क्रम में मतदान केंद्र पर उपस्थित किसी भी पार्टी के अभ्यर्थी या उनके कार्यकर्ताओं को इस भोजन की सप्लाई नहीं की जायेगी. मतदान केंद्र पर भोजन की व्यवस्था होने से सबसे अधिक केंद्रीय पुलिस बलों में खुशी की लहर है. जो मतदान केंद्र जंगली क्षेत्रों में है वहां पर उन्हें पानी के अलावे कुछ नहीं मिलता था. लेकिन इस बार उन्हें ताजे व गरता गरम भोजन मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version