मेरे अच्छे कार्य से नीतीश को जलन : मांझी

रजौन: अगर बिहार में राजग गंठबंधन की सरकार बनी, तो बिहारी मजदूरों को जीवन यापन करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ये बातें गुरुवार को मानव संसाधन राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रजौन के एमआरएस स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा में कही. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:26 PM

रजौन: अगर बिहार में राजग गंठबंधन की सरकार बनी, तो बिहारी मजदूरों को जीवन यापन करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ये बातें गुरुवार को मानव संसाधन राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रजौन के एमआरएस स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा में कही.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में नीतीश व लालू का गंठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरे शासनकाल में मेरे द्वारा अच्छा कार्य करने पर नीतीश कुमार को जलन होने लगी. गरीब व महादलित का बच्चा समझ कर उन्होंने सत्ता से बेदखल कर दिया.

मैंने पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसानों के लिए बिजली माफ करने के साथ ही शिक्षित बेरोजगार को 1000 रुपये पेंशन व महादलित समाज के बेरोजगारों को ठेकेदारी में आरक्षण देने की बात कही थी. लेकिन, मेरे अच्छे कार्य नीतीश को जलन पैदा होने लगी व मुझे मुख्यमंत्री की कुरसी से उतार दिया.

उन्होंने बिहार के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी भूदेव चौधरी को जिताने की अपील की. इस दौरान सभा को रालोसपा प्रत्याशी भूदेव चौधरी के अलावे अन्य कई स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रदीप चौधरी, उदय कुमार सिंह, भाजपा नेता निरंजन चौधरी, मंडल भाजपाध्यक्ष श्यामसुन्दर यादव, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष दयानन्द पंझा, पूर्व जिप सदस्य श्रीकात रजक, विजय प्रसाद साह, विपिन सिंह कुशवाहा, अश्विनी सिंह, विनय सिंह, कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version