गांव का भ्रमण कर पूर्व सीएम ने किया चुनाव प्रचार
कटोरिया/जयपुर : गुरुवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर निक्की हेम्ब्रम के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, निवर्तमान विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य […]
कटोरिया/जयपुर : गुरुवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर निक्की हेम्ब्रम के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, निवर्तमान विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य राजू सिंह आदि ने काफी संख्या में समर्थकों के साथ खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में रोड शो के साथ-साथ चौपाल लगाकर महिला-पुरुष मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर केंद्र की तरह बिहार में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.
इन नेताओं ने सुपाहा, कठौन, बुढ़ीघाट, दोलभंगा, जमुआ मोड़, पड़रिया मोड़, मालबथान, जयपुर, चिरैया मोड़, कधार, मोचनवा, दमोदरा पलनियां आदि दर्जनों गांवों में ताबड़-तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाया. भ्रमण में पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में पूर्व जिला पार्षद विक्र म प्रताप सिंह, दीनबंधु पाण्डेय, एलबर्ट सोरेन, जिला प्रभारी कमल भगत, कटोरिया विधानसभा प्रभारी धमेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, मिथलेश सिंह, संतोष सुमन, राजू कुमार, विधान साह, अमित गुप्ता, कॉसमॉर हेम्ब्रम, शनीचर दास, शक्ति सिंह, चंदन सिंह, मिथलेश सिंह आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
पार्टी कार्यालय का औचक निरीक्षण कटोरिया . विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने व धन-बल का खेल रोकने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है.
इसी अभियान के तहत गुरुवार देर संध्या कटोरिया सीओ विजय कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष प्रवेश भारती के नेतृत्व में कटोरिया बाजार स्थित पार्टी प्रत्याशी राजद, भाजपा एवं झामुमो के चुनावी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. साथ ही कार्यालय में उपस्थित लोंगो का लेखा-जोखा लिया गया.
इसके बाद पुलिस टीम ने कटोरिया से इनारावरण तक मुख्य मार्ग में फ्लैग मार्च किया. इस अभियान में अनि विजय कुमार सहित भारी संख्या में सेना के जवान शामिल थे.