भाजपा प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा

बांका :जिस तरह मतदान के दिन नजदीक आ रहे है ठीक उसी तरह प्रत्याशी का क्षेत्र दौरा तेज हो गया है. गुरुवार को अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने दर्जनों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले और कमल निशान पर बटन दबा कर विजय बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 10:42 PM

बांका :जिस तरह मतदान के दिन नजदीक आ रहे है ठीक उसी तरह प्रत्याशी का क्षेत्र दौरा तेज हो गया है. गुरुवार को अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने दर्जनों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले और कमल निशान पर बटन दबा कर विजय बनाने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र का विकास चाहते है तो बिहार में भाजपा की सरकार को चुने. इस बात पर क्षेत्र के ग्रामीणों में जम कर समर्थन करते हुए चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की बात कही. वहीं बांका विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर, करनाबै, बिन्डी, गोलाहू, भदरार, भठकुंडी सहित अन्य गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मिले.

इन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 12 अक्तूबर को पहले मतदान फिर जलपान करे. लोगों को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि अगर क्षेत्र का में विकास चाहते है तो कमल के निशान पर बटन दवा कर भाजपा को भारी मते से विजय बनाये. इस मौके पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version