भयमुक्त मतदान कराने के लिए एसएसबी जवान तैनात
भयमुक्त मतदान कराने के लिए एसएसबी जवान तैनात फोटो 11 बीएएन 60 : फ्लैग मार्च करते जवान. प्रतिनिधि, कटोरिया मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने को लेकर रविवार को एसएसबी के डी कंपनी के छठी वाहिनी के जवानों ने कटोरिया एवं बेलहर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों नक्सल प्रभावित गांवों में लगभग दो दर्जन बाइक सवार […]
भयमुक्त मतदान कराने के लिए एसएसबी जवान तैनात फोटो 11 बीएएन 60 : फ्लैग मार्च करते जवान. प्रतिनिधि, कटोरिया मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने को लेकर रविवार को एसएसबी के डी कंपनी के छठी वाहिनी के जवानों ने कटोरिया एवं बेलहर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों नक्सल प्रभावित गांवों में लगभग दो दर्जन बाइक सवार जवानों ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही साथ नक्सलियों की मांद में चहलकदमी की. जवानों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही. अगर किसी बूथ पर किसी तरह की हरकत नक्सलियों द्वारा की गयी तो खैर नहीं है. इस दौरान सुइया ओपी के क्षेत्र के तेतरिया, अमतुआ, औझा बथान, मचना, लेदमा, लौगाय, मोथावारी, भेमिया, पंजरपट्टा, बनियाकुरा, सिझुआ, तीनडोभा, छाताकुरूम कटोरिया होते हुए सुईया ओपी पहुंचे. फ्लैग मार्च का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट आर के राजेश्वरी ने की. इसके अलावे डिप्टी कमांडेंट डॉ आर आर अंसारी, सहायक सेना नायक गौतम कुमार, इंसपेक्टर संततमान राय एवं एसएसबी के जवान शामिल थे. जेपी सैनानियों ने किया चित्रों पर माल्यार्पण फोटो 11 बीएएन 61 : लोकनायक जय प्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण करते. प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के बड़वासिनी पंचायत के बाघमारी गांव में रविवार को लोकनायक जय प्रकाश नारायण को जेपी सैनानियों द्वारा उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया. माल्यार्पण के बाद उनके बताये गये मार्गों पर चलने की प्रेरणा ली तथा उपस्थित लोगों के बीच मिठाई वितरण किया गया. इस मौके पर सुशील कुमार सिंह, नरसिंह साह, प्राणमोहण सिंह, श्रीकृष्ण साह, शंकर साह, ब्रम्हदेव साह, भोला साह, राजेंद्र साह, रामदेव साह, रामनथ साह, जयप्रकाश सिंह, उर्मिला देवी, रंजु देवी, मदन साह, औंकार यादव, विनोद साह, रामानंद साह, त्रिभूवन मंडल आदि शामिल थे.