शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन चौकस
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन चौकस चांदन. निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ श्याम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मतदान संख्या 190 से लेकर 293 तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. प्रखंड में पुरुष मतदाता 53 हजार 214 एवं […]
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन चौकस चांदन. निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ श्याम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मतदान संख्या 190 से लेकर 293 तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. प्रखंड में पुरुष मतदाता 53 हजार 214 एवं महिला मतदाता 47 हजार है. इधर चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार एवं सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने हरेक मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पारा मिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि चांदन, भैरोगंज, सूइया में मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करते हुए निर्देश जारी कर दिया गया है. जिससे चुनाव के दौरान सड़क मार्ग से आने-जाने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा सके. चुनाव के दौरान व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार जायेगा. जिला पदाधिकारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कृत संकल्पित हैं. मतदान को लेकर जश्न का माहौल चांदन. आगामी विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार थमने के साथ ही क्षेत्र में सभी दलों के कार्यकर्ताओं का शोर थम गया है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता रैली से मतदाताओं मतदान के प्रति हर्ष का माहौल है. प्रखंड क्षेत्र में मतदान को लेकर जश्न का माहौल है. पार्टी प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन कर रहे हैं. चाहे मुख्य सड़क हो या ग्रामीण सड़क बीस घंटे पहले हर इलाका सूना लगने लगा है.