युवाओं में दिखा खासा उत्साह
युवाओं में दिखा खासा उत्साह फोटो 12 बांका 1 मतदान कर वापस जाती युवती. प्रतिनिधि, बांकालोकतंत्र के महापर्व में इस बार युवाओं में खास उत्साह देखा गया. मतदान करने में युवक व युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. खास कर शहरी क्षेत्र के युवा मतदान के प्रति सजग नजर आये. जो पहली बार मतदान […]
युवाओं में दिखा खासा उत्साह फोटो 12 बांका 1 मतदान कर वापस जाती युवती. प्रतिनिधि, बांकालोकतंत्र के महापर्व में इस बार युवाओं में खास उत्साह देखा गया. मतदान करने में युवक व युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. खास कर शहरी क्षेत्र के युवा मतदान के प्रति सजग नजर आये. जो पहली बार मतदान कर रहे थे, उनका कहना था कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना अच्छा लग रहा है. एक-एक वोट की कीमत है. पहली बार हमें अपने क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि चुनने का मौका है. अब एक स्वच्छ व पारदर्शी सरकार बने यही कामना है.