तालाब में घुसा हाइवा, बाल-बाल बचा चालक
तालाब में घुसा हाइवा, बाल-बाल बचा चालक फोटो 14 बांका 3 : पलटा हुआ हाइवा पंजवारा : देर रात छर्री से लदा एक हाइवा के तालाब में पलट जाने से अफरा तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोड्डा की तरफ से आ रहा हाइवा ट्रक पंजवारा मुख्य बाजार पहुंचने से पूर्व सड़क किनारे एक तालाब […]
तालाब में घुसा हाइवा, बाल-बाल बचा चालक फोटो 14 बांका 3 : पलटा हुआ हाइवा पंजवारा : देर रात छर्री से लदा एक हाइवा के तालाब में पलट जाने से अफरा तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोड्डा की तरफ से आ रहा हाइवा ट्रक पंजवारा मुख्य बाजार पहुंचने से पूर्व सड़क किनारे एक तालाब में पलट गया. घटना के बाद काफी मशक्कत के बाद चालक और उप चालक को सीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया. दुर्घटना का कारण तीखा मोड़ होा और चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. बुधवार की दोपहर काफी प्रयास के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तालाब से बाहर निकाला गया.