दुर्गा पूजा को सफल बनाने में जुटा प्रशासन
दुर्गा पूजा को सफल बनाने में जुटा प्रशासन चांदन : विधानसभा चुनाव का समापन होने के साथ ही दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के पर्व में प्रखंड क्षेत्र के लोग जुट गये हैं. जहां एक ओर प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र का महापर्व चुनाव संपन्न कराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी . वहीं प्रशासनिक अधिकारी […]
दुर्गा पूजा को सफल बनाने में जुटा प्रशासन
चांदन : विधानसभा चुनाव का समापन होने के साथ ही दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के पर्व में प्रखंड क्षेत्र के लोग जुट गये हैं. जहां एक ओर प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र का महापर्व चुनाव संपन्न कराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी
. वहीं प्रशासनिक अधिकारी पूजा को सफल बनाने में जुट गये है. पूरे क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में भक्तिमय गीतों से गूंज रहा है. ईदगाह की साफ-सफाई में मुसलिम समुदाय के लोग भी जुट गये हैं.
बाजारों में पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. प्रशासन पर्व को सफल बनाने में जुटा है.पोषण दिवस का लिया गया जायजा चांदन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बगरा यादव टोला, कुसमजोरी एवं अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र सुरंगी, दोमुहान में बुधवार को ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस था.
इसका जायजा लेने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंहा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी पहुंचे. उपस्थित एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती माता एवं नवजात शिशु का शत-प्रतिशत टीकाकरण के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
साथ ही पांच वर्ष से सभी बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लक्ष्य को पूरा करने की बात कही. इस कार्य में लापरवाही करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गयी.