सिंचाई के अभाव में सूख रही धान का फसल

सिंचाई के अभाव में सूख रही धान का फसल फोटो 14 बांका 9 : धान खेत में बैठे चिंतित किसानफुल्लीडूमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत खेसर के हिरामन नगर उर्फ बाबुटोला गांव के पश्चिम 5 से 6 एकड़ में लगी धान की फसल पानी के अभाव सूख रही है. मालूम हो कि हथिया-कानी नक्षत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:39 PM

सिंचाई के अभाव में सूख रही धान का फसल फोटो 14 बांका 9 : धान खेत में बैठे चिंतित किसानफुल्लीडूमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत खेसर के हिरामन नगर उर्फ बाबुटोला गांव के पश्चिम 5 से 6 एकड़ में लगी धान की फसल पानी के अभाव सूख रही है. मालूम हो कि हथिया-कानी नक्षत्र में किसानों को आशा रहती है कि बारिश होगी और धान की फसल अच्छी होगी. लेकिन किसानों के आशा पर पानी फिर गया. तेज धूप रहने एवं पानी के अभाव में धान की फसल मरने के कगार पर पहुंच है. किसान महंगाई से मारे जा रहे है. बीज भी महंगा, खाद की कीमत आसमान छूती जा रही है. मजदूरी सीमा पार कर रही है. पटवन नहर, नदी, बांध, डाढ़ से नहीं हो पा रहा है. बोरिंग और मशीन से धान फसल सिंचाई कर उपजाना किसानों के लिए मुश्किल है. मजदूर वर्ग के किसान जो बड़े किसानों का खेत लेकर खुद मेहनत कर खेती करते है और अपने जीविका का उपाय करते है, वे तो अौर भी परेशान हैं. प्रखंड क्षेत्र के किसान सलाहकार किसानों का खेत देखने नहीं आते. डीजल अनुदान की राशि किसानों को नसीब नहीं हो सकी है. किसान सुबोध मेहतर, रीता देवी, रोहन मेहतर, तोफा लाल यादव, प्रमोद सिंह, वागेश्वर यादव, विरेंद्र सिंह का कहना है कि बीडीओ, सीओ, बीएओ खेत आकर नष्ट हुए फसल को देखे और उचित क्षतिपूर्ति सरकार एवं पदाधिकारी दें, नहीं तो हम किसान प्रखंड का घेराव करेंगे.

Next Article

Exit mobile version