अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की हुई जांच

अस्पताल में दी जा रही सुविधाअों की हुई जांचमिशन कायाकल्प के तहत पटना से अायी जांच टीममरीजों से भी सुविधाअों की ली जानकारीइसके पूर्व भागलपुर से आयी टीम ने दिये सौ में से 70 अंकफोटो : 14 बांका 13 : अस्पताल का जांच करते अधिकारी बांका. राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के एक जांच दल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 10:12 PM

अस्पताल में दी जा रही सुविधाअों की हुई जांचमिशन कायाकल्प के तहत पटना से अायी जांच टीममरीजों से भी सुविधाअों की ली जानकारीइसके पूर्व भागलपुर से आयी टीम ने दिये सौ में से 70 अंकफोटो : 14 बांका 13 : अस्पताल का जांच करते अधिकारी बांका. राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के एक जांच दल ने बुधवार को मिशन कायाकल्प के तहत सदर अस्पताल बांका का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के ओपीडी, आकस्मिक सेवा, ऑपरेशन थियेटर तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाएं सहित दवा वितरण कक्ष, दवा भंडार कक्ष, मरीज पंजीयन कक्ष, बाल कुपोषण कक्ष, पैथलोजी जांच केंद्र एवं सदर अस्पताल की साफ सफाई सहित अन्य विभागों की गहन जांच की गयी. वहीं जांच के क्रम में अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से भी टीम ने पूछताछ की गयी. मरीजों से अस्पताल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा. खाना की गुणवत्ता, बेड की चादर, चिकित्सक के द्वारा जांच, एक्स रे एवं दवा अस्पताल में मिलने की जानकारी ली. इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक मरीजों से पूछ ताछ किया. जिस पर मरीजों ने सदर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया. मिशन काया कल्प के तहत टीम के सदस्य सदर अस्पताल के बारीक से बारीक चीजों की जांच कर अस्पताल की स्कोरिंग की. इससे पूर्व भागलपुर से आये जांच दल ने भी सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्कोरिंग की थी. जिसमें सत्तर प्रतिशत से ज्यादा अंक बांका सदर अस्पताल को मिले थे. वहीं इस बार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा जांच के बाद अस्पताल के प्रबंधक एवं उपाधीक्षक को उम्मीद है कि अंक 75 प्रतिशत मिले होंगे. जांच दल ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. इस मौके पर सीएस डा सुधीर कुमार महतो, डीएस मुर्तजा अली, स्टेट प्रोग्राम पदाधिकारी राम रत्न, मुंगेर के आरपीएम रूप नारायण शर्मा एवं एनएचएसआरसी डा प्रवीण कुमार, जिला योजना समन्वयक राजेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, आर पी एम अरूण प्रकाश सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version