17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव समाप्ति के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच रंजिश

धोरैया : विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां मैदान में उतरे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी रहती है वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में एक दूसरे से टकराकर थाना तक पहुंचने लगे हैं. चुनाव समाप्ति के बाद क्षेत्र में दलों के समर्थकों के बीच उत्पन्न […]

धोरैया : विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां मैदान में उतरे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी रहती है वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में एक दूसरे से टकराकर थाना तक पहुंचने लगे हैं.

चुनाव समाप्ति के बाद क्षेत्र में दलों के समर्थकों के बीच उत्पन्न विवाद अब थाना पहुंचना शुरू हो गया है़ ऐसे ही विवाद में थाना क्षेत्र के सगुनियां व कुरमा में दो पक्षों के बीच हुये विवाद की प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है़

इस बाबत थाना क्षेत्र के सगुनियां ग्राम निवासी अशोक कुमार ने थाना में आवेदन देकर गालीगलौज व मारपीट किये जाने के आरोप में गांव के रफीक आलम, मो़ सादिक, मन्नान आलम, मोजाहिद आलम सहित सात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है़

सूचक ने कहा है कि 12 अक्टूबर को सगुनियां बूथ नंबर 196 पर रालोसपा द्वारा प्रतिनियुक्त पोलिंग एजेंट के रूप में काम कर रहे थे़ इसी बीच संध्या चार बजे गांव का रफीक आलम दोबारा वोट देने आया़ रोक लगाने पर वह गाली-गलौज करने लगा़ करीब एक घंटा बाद जब वह बूथ से निकलकर घर वापस जाने लगा तो मसजिद के समीप आरोपियों ने लाठी डंडा व लोहे के रड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया़

इधर, दूसरे पक्ष के सूचक रफीक आलम ने गांव के ही मनोज साह, डब्लू साह, सन्नी साह, संजय साह सहित ग्यारह लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है़ कहा है कि बूथ पर कार्यरत एजेंट अशोक ने उसे वोट देने से मना किया़ आरोपीगण हथियार से लैस होकर आये तथा मारपीट करने लगे़ पॉकेट से रखा तीन हजार नकदी भी ले लिया़ उधर,

कुरमा निवासी मो़ हासीम ने गांव के मो़ हफीज, अजीम अंसारी, मो़ संटू, बबलू अंसारी सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाया है़ कहा कि उसके यह बताने पर की उसने एनडीए प्रत्याशी को वोट दिया है़

इसी बात पर आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की तथा गड़ासे से मारकर सर फोड़ दिया़ सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया में किया गया़ थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें