बांका : दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर शहर में लगातार जाम लग रहा है. इससे आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. गुरुवार को भी छोटे छोटे वाहनों से शहर की सड़कें भरी रहीं. इससे पैदल चलने वाले, महिला का प्रयास करते नहीं देखे गये.
Advertisement
पूजा के दौरान शहर में लग रहा है जाम, प्रशासन निष्क्रिय
बांका : दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर शहर में लगातार जाम लग रहा है. इससे आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. गुरुवार को भी छोटे छोटे वाहनों से शहर की सड़कें भरी रहीं. इससे पैदल चलने वाले, महिला का प्रयास करते नहीं देखे गये. पूजा को लेकर बढ़ी है खरीदारी : पूजा को […]
पूजा को लेकर बढ़ी है खरीदारी : पूजा को लेकर शहर में इस वक्त काफी भीड़ रह रही है.
चुनाव को लेकर पहले से परेशान चल रहे लोग चुनाव के बाद खरीदारी के लिए उमड़ पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, इस वक्त रोजाना करीब चालीस से पचास हजार की खरीदारी रोज हो रही है. इस कारण सड़कों पर भीड़ रह रही है. एक तो भीड़, उसके बाद सड़क छोटी, उस पर सड़कों के किनारे लगे छोटे छोटे दुकान लगातार जाम का कारण बन रहे है.
शहर में आये हैं नये नये कपड़े : शहर में इस वक्त नये नये कपड़े लोगों को काफी पसंद आ रहे है. शहर के डोकानियां मार्केट स्थित सम्राट ट्रेडर्स में नये नये रेडिमेड के कपड़े है. इसमें सलवार सूट, बच्चों के लिए नये डिजाइन के कपड़े, बड़े के लिए कई ब्रांड के जिंस, टी शर्ट, शॉट सर्ट सहित अन्य सामान कम दामों में मिल रहे है.
पुलिस की है कमी : लगातार जाम को हटाने के लिए पुलिस कर्मी कम थे. मुख्य चौक पर खड़े दो पुलिस कर्मी लगातार जाम को हटाने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुख्य चौक से लगे चारों सड़कों पर लगातार जाम लगा हुआ था. उस ओर कोई पुलिस कर्मी नहीं थे.
सुरक्षा के भी नहीं थे इंतजाम : इस वक्त दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ तथा मुहर्रम को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ हो रही है. दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी है. खरीदारी को लेकर ग्राहक से लेकर दुकानदार के पास काफी पैसे का लेन देन होता है. लेकिन फिर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. खास कर बैंक से पैसे की निकासी व आभूषण की खरीदारी हो रही है लेकिन वहां भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement