दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल पहल
दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल पहल कटोरिया. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार परवान चढ़ने लगा है़ इसको लेकर बाजारों में चहल पहल तेज हो गयी है़ विभिन्न दुर्गा मंदिरों के रंग रोगन का कार्य जोरो पर है जबकि मूर्तिकार प्रतिमा को तैयार करने में जोर शोर से भिड़े हुए है़ं इस […]
दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल पहल कटोरिया. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार परवान चढ़ने लगा है़ इसको लेकर बाजारों में चहल पहल तेज हो गयी है़ विभिन्न दुर्गा मंदिरों के रंग रोगन का कार्य जोरो पर है जबकि मूर्तिकार प्रतिमा को तैयार करने में जोर शोर से भिड़े हुए है़ं इस मौके पर कटोरिया हाट रंम्भा मार्केट स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा 21 अक्तूबर नवमी को तथा 22 अक्तूबर दशमी को मेला संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी.