भवन नर्मिाण के बाद भी किराये के मकान में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र

भवन निर्माण के बाद भी किराये के मकान में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र फोटो : 17 बांका 7 : तैयार आंगनबाड़ी केंद्र. प्रतिनिधि, बांका प्रखंड क्षेत्र के लकड़ीकोला पंचायत के झिरवा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 98 आज भी किराये के मकान में संचालित है. प्रत्येक माह किराये की राशि का उठाव भी हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:59 PM

भवन निर्माण के बाद भी किराये के मकान में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र फोटो : 17 बांका 7 : तैयार आंगनबाड़ी केंद्र. प्रतिनिधि, बांका प्रखंड क्षेत्र के लकड़ीकोला पंचायत के झिरवा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 98 आज भी किराये के मकान में संचालित है. प्रत्येक माह किराये की राशि का उठाव भी हो रहा है. मालूम हो कि इस केंद्र की सेविका पद पर तिलोतमा देवी कार्यरत है. वहीं सहायिका का पद रिक्त है. कुछ समय पूर्व सहायिका की मृत्यु होने के बाद अब तक इस पद पर किसी की बहाली नहीं की गयी है. सरकार द्वारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दी गयी है. लेकिन क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्र का अब तक भवन निर्माण नहीं किया गया है. कई केंद्र का निर्माण अधूरा है तो कई भवन का निर्माण होने के बाद भी नये भवन का संचालन नहीं हो पा रहा है. सूत्रों की माने तो केंद्र संख्या 98 जो कि किराये के मकान में चल रहा है. उसके लिए भवन का निर्माण कटोरिया बांका मुख्य मार्ग के झिरवा में यात्री शेड के पीछे किया गया है. जो कई महीने पूर्व ही बन चुका है. इसके बावजूद कमरे में ताला लगा हुआ है और मकान किराये के मकान में आज भी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. किराये के नाम पर सरकारी राशि की बंद बांट हो रही है. इस संबंध में सेविका से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जो नये भवन का निर्माण किया गया है. वह शांतिनगर केंद्र संख्या 103 का है. इस केंद्र का भवन निर्माण नहीं किया गया है. जब 103 की सेविका बुलबुल देवी से इस संबंध में जानकारी ली गयी तो केंद्र का निर्माण शांतिनगर में ही मुखिया शीला रानी सिंह के पति स्व ज्योति सिंह के द्वारा कराया जा रहा था. उनके देहांत होने पर काम बंद था. अब फिर से काम आरंभ कर दिया गया है. सरकारी जमीन नहीं रहने पर गांव के ही भरत मंडल द्वारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि दी गयी है. इससे साफ हो गया है कि केंद्र का भवन गांव में ही बन रहा है जो झिरवा में हो रहा है वह भवन किसका है. यह सबसे बड़ा प्रश्न है. क्या कहते हैं बीडीओ इस संबंध में जानकारी सीडीपीओ से जे लीजिए, हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. मनोज कुमार, बीडीओ, बांकाक्या कहती है सीडीपीओ :हम नये है. सोमवार को जानकारी लेने के बाद देंगे. रश्मि कुमार, सीडीपीओ, बांका.

Next Article

Exit mobile version