लोग नेताओं की जीत-हार पर लगा रहे हैं दावं
लोग नेताओं की जीत-हार पर लगा रहे हैं दावं प्रतिनिधि, अमरपुर विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही जीत हार के गणित में अब लोग पैसे की बाजी तक पर उतर आये हैं. जानकारी के अनुसार 12 अक्तूबर को चुनाव समाप्त होने के साथ ही मतदाताओं के अलावे राजनीतिक दल के लोग अपने-अपने प्रत्याशियों की […]
लोग नेताओं की जीत-हार पर लगा रहे हैं दावं प्रतिनिधि, अमरपुर विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही जीत हार के गणित में अब लोग पैसे की बाजी तक पर उतर आये हैं. जानकारी के अनुसार 12 अक्तूबर को चुनाव समाप्त होने के साथ ही मतदाताओं के अलावे राजनीतिक दल के लोग अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत हार का जोड़ घटाव करना प्रारंभ कर दिया था, लेकिन ज्यों ज्यों समय नजदीक आ रहा है वैसे ही लोगों में प्रत्याशी की जीत को लेकर एक निर्धारित रकम देने की बात को लेकर बाजी लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. हालांकि लोग इस विधानसभा क्षेत्र में दो ही प्रत्याशी पर बोली लगा रहें है. इसमें एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ जदयू को मान कर बोली लगाने के दौरान पांच हजार से लेकर पचास हजार तक पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ गांव के भी चौपालों पर यह बात हर दिल अजीज से सुनने को मिल रहा है साथ ऐसे लोग गांव के चौपाल पर बैठ कर कहते है कि ठीक है तास की पत्ती निकालो और इस तास की पत्ती से जो बादशाह निकाल देगा उस पार्टी की जीत माना जायेगा. हर बातों पर गौर करते हुए देखा जाय तो कहीं न कहीं इस विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हर लोग दुर्गा पूजा में अधिक समय न देकर चुनावी गणित में लगे हुऐ है. बात चाहे जो भी हो लेकिन इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि हर लोगों को बदलाव चाहिए या फिर पुराना बिहार चाहिए इस लेकर चुनाव की खिचड़ी हर जगह चल रही है. बताते चले कि अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 02 लाख 76 हजार 015 वोटर है. जिसमें अमरपुर प्रखंड में 84545 मतदाताओं व शंभुगंज प्रखंड में 68984 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें कुल 1 लाख 53 हजार 529 मत पड़े. जिसमें लोगों का कहना है इस विधानसभा क्षेत्र में जाति वाद को लेकर अधिक मतदान होने की बात कही जा रही है. इसी को आधार मान कर हर लोग जाति वाद की जोड़ घटाव के अनुसार अपना जीत के अनुसार सट्टे का दौर जारी रखा है. जबकि मतदाताओं के चुप्पी ने नेताओं की बोलती बंद की रखी है. यह चुप्पी ने आने वाले आठ नवबंर को ही अपना सही निर्णय बतायेगा कि उंठ किस करबट बैठेगी. दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में लग रही है भीड़ अमरपुर. ज्यों ज्यों पूजा नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों तो श्रद्धालुओं के साथ खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. बाजार के हर गली से लेकर चौक चौराहों तक इसका नजारा देखा जा सकता है. दुर्गा पूजा को लेकर सभी खास कर कपड़े की अधिक खरीदारी करने में लगे हुए हैं. क्षेत्र के हर दुर्गा मंदिर के आयोजक के साथ समिति के सदस्य पूजा पंडाल निर्माण कराने के लिए अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन की और से बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जबकि थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक में एक नगर पार्षद के द्वारा कहा गया था कि गौला चौक पर लगने वाली ऑटो को थाना परिसर के पीछे लगाने की व्यवस्था की जाये साथ किसी भी कीमत पर भारी वाहनों पर रात दस बजे तक पूर्णरूपेण प्रतिबंधित लगायी जाये. उसके बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हद तो यह है कि थाना के सामने लगी बेरियर के पास से बालू में चलने वाली हाइवा गाड़ी को चलने की खुली आजादी दे दी गयी है. जो रात व दिन अपने धंधे में लगी रहती है. जिस कारण भी अमरपुर में बरबस जाम लगने की बात कही जा रही है. हालांकि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन यह बात कह कर निकल रहे है कि इस पर रोक लगा दी जायेगी. लेकिन इस दिशा में भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है.