500 वर्ष पूर्व राजा प्रताप नारायण देव ने बनवाया था लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर
500 वर्ष पूर्व राजा प्रताप नारायण देव ने बनवाया था लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर फोटो 18 बांका 1 : राजा द्वारा बनाया गया मंदिर. ग्रामीणों द्वारा किया जाता है मेले का आयोजन प्रतिनिधि, जयपुर कटोरिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में 500 वर्ष पूर्व ही राजा प्रताप नारायण देव ने मंदिर निर्माण करके दुर्गा पूजा का शुभारंभ […]
500 वर्ष पूर्व राजा प्रताप नारायण देव ने बनवाया था लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर फोटो 18 बांका 1 : राजा द्वारा बनाया गया मंदिर. ग्रामीणों द्वारा किया जाता है मेले का आयोजन प्रतिनिधि, जयपुर कटोरिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में 500 वर्ष पूर्व ही राजा प्रताप नारायण देव ने मंदिर निर्माण करके दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया था. तब से लगातार पांच देवियों का मंदिर बनाया गया है. मां भुमेश्वरी, मां काली, दशहरा मां दुर्गा, अगहनी मां दुर्गा एवं चैती मां दुर्गा बगल में अनंत वासुदेव का भी मंदिर बना हुआ है. इसमें एक दशहरा मां दुर्गा की प्रतिमा ग्रामीणों द्वारा बना कर शास्त्र विधि से पूजा करते हैं यहां बलि प्रथा भी है. अभी भी प्रत्येक दिन लक्ष्मीपुर सहित दूर-दूर से श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं. सुबह शाम भक्तों की भीड़ लगी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि 500 से अधिक वर्षों से यहां राजा द्वारा ही मंदिर निर्माण करके मां दुर्गा की पूजा शुभारंभ किया गया है इसकी जानकारी हमारे पूर्वजों ने दी है. राजा को संतान नहीं रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया जा रहा है. पूर्व में देश आजाद के पहले राजा की ही आदेश गांव में चलता था और लोगों से कमीशन वसूलते थे. लक्ष्मीपुर भी एक राज था. यहां के राजा की महल, मंदिर, पोखर व अन्य चीज बना हुआ है. इससे ग्रामीणों द्वारा उपयोग किया जा रहा है. मेला को सफल बनाने में मेला अध्यक्ष सदाशी भगत, सचिव भोले शंकर साह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राम आचार्य, जगदेव मिश्र, अरुण कुमार मिश्र, वासुदेव साह, राजेंद्र राम सहित अन्य ग्रामीण लगे हुए है.