दुर्गा पूजा से पहले मिले वेतन
दुर्गा पूजा से पहले मिले वेतन बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कमेटी ने निर्णय लेते हुए सभी प्रखंड कमेटी के सदस्यों को यह निर्देश दिया है कि सोमवार को सभी सदस्य डीपीओ (स्थापना) कार्यालय में उपस्थित हों, ताकि सभी के सहयोग के बाद ही जिले के तमाम शिक्षकों का वेतन भुगतान […]
दुर्गा पूजा से पहले मिले वेतन बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला कमेटी ने निर्णय लेते हुए सभी प्रखंड कमेटी के सदस्यों को यह निर्देश दिया है कि सोमवार को सभी सदस्य डीपीओ (स्थापना) कार्यालय में उपस्थित हों, ताकि सभी के सहयोग के बाद ही जिले के तमाम शिक्षकों का वेतन भुगतान दुर्गापूजा से पहले संभव हो सके. साथ ही दुर्गापूजा से पहले शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इसके लिए शिक्षा पदाधिकारी भी साथ दें. अन्यथा कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव हीरा लाल प्रकाश यादव, सचिव प्रमोद कुमार, राम विलास सिंह, सुजीत कुमार, प्रकाश सिंह आदि ने दी. इसके अलावे संघ के द्वारा यह चेतावनी भी शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है कि सेवा पुस्तिका अथवा फिक्सेसन फार्म अद्यतन कराने की सारी जिम्मेवारी पदाधिकारियों की है. अत: विभागीय लापरवाही का नतीजा शिक्षकों ना भुगतना पड़े.