भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा आज
भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा आज बांक : जिले में आदि शक्ति माता दुर्गा के भक्ति में लोग विभोर हैं. सोमवार को मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की आराधना की गयी. शहर के सभी मंदिरों में मनोकामना लेकर श्रद्धालु सुबह शाम पहुंच कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. श्रद्धा, विश्वास, आस्था की झलक दिखायी पड़ […]
भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा आज
बांक : जिले में आदि शक्ति माता दुर्गा के भक्ति में लोग विभोर हैं. सोमवार को मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की आराधना की गयी. शहर के सभी मंदिरों में मनोकामना लेकर श्रद्धालु सुबह शाम पहुंच कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. श्रद्धा, विश्वास, आस्था की झलक दिखायी पड़ रही है. मां के गीतों से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा है. मंदिर सज धज कर तैयार हैं.
शहर के विजय नगर एवं पुरानी ठाकुर वाड़ी में वैष्णवी पद्धति से दुर्गा पूजा अर्चना की जा रही है. वही जगतपुर एवं करहरिया में बंगला पद्धति से मां की आराधना की जाती है. दोनों स्थानों पर बलि दिये जाने की भी प्रथा है. मंदिर परिसर में दुकानें लगायी जा चुकी हैं. मंगलवार यानी आज महागौरी की आराधना होनी है.