ऑटो पलटने से तीन जख्मी
ऑटो पलटने से तीन जख्मी फोटो 19 बांका 1 : जख्मी लोग बेलहर : थाना क्षेत्र के बेलहर साहबगंज मुख्य मार्ग बदुआ नदी पुल पर एक ऑटो को ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मार देने से ऑटो पलट गया. घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया. धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गये. […]
ऑटो पलटने से तीन जख्मी फोटो 19 बांका 1 : जख्मी लोग बेलहर : थाना क्षेत्र के बेलहर साहबगंज मुख्य मार्ग बदुआ नदी पुल पर एक ऑटो को ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मार देने से ऑटो पलट गया. घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया. धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गये. वहीं ऑटो चालक भी गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गये. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर इलाज कराया गया. जख्मी में एक रांगा के भाषु कोल, लुल्हा के कसमी देवी एवं डुमरी के एतवारी तूरी जख्मी हो गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया.