चांदन के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब
चांदन के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब फोटो 19 बीएएन 64 : सूइया मंदिर में पाठ करते पुरोहितचांदन. प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र के सातवें दिन पूजा अर्चना हेतु सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. पूजा समिति की ओर से भक्त श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक पंडाल सजाया गया है. झझवा पहाड़ स्थित […]
चांदन के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब फोटो 19 बीएएन 64 : सूइया मंदिर में पाठ करते पुरोहितचांदन. प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र के सातवें दिन पूजा अर्चना हेतु सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. पूजा समिति की ओर से भक्त श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक पंडाल सजाया गया है. झझवा पहाड़ स्थित दुर्गा मंदिर में मुखिया शहेंद्र दास समिति की ओर से पूरी तैयारी की कमान संभाले हुए हैं. वहीं सूइया दुर्गा मंदिर में पूजक सह आचार्य गणेश चंद्र पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. देवी गीतों से गांव से लेकर बाजार गूंज रहा है. इधर सभी पूजा स्थलों के ईद-गिर्द प्रसाद, मिठाई, श्रृंगार, खिलौने, चाट-चाउमीन, गुपचुप आदि की दुकानें सज गयी है. कई जगहों पर तारामाची एवं खेल-तमाशा वाले ने भी शो लगाया है.