सड़क दुर्घटना में मौत से कोहराम
सड़क दुर्घटना में मौत से कोहराम जयपुर : ओपी क्षेत्र के गिद्धमड़वा गांव के युवक सुरेंद्र यादव अपने भैगना दलती यादव के साथ झारखंड के जमुनियां घर जा रहे थे. सोमवार को मोटरसाइकिल से जमुनिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिसको परिजनों द्वारा […]
सड़क दुर्घटना में मौत से कोहराम
जयपुर : ओपी क्षेत्र के गिद्धमड़वा गांव के युवक सुरेंद्र यादव अपने भैगना दलती यादव के साथ झारखंड के जमुनियां घर जा रहे थे. सोमवार को मोटरसाइकिल से जमुनिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिसको परिजनों द्वारा महनपुर थाना लाया गया.
जिसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया. जानकारी के अनुसार ट्रक भी ग्रामीणों के कब्जे में है. चालक एवं उप चालक फरार हो गये है. मृतक के परिजनों का रो – रो कर बूरा हाल है.