मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब फोटो 20 बीएएन 60, 61 : कटोरिया के ठाकुरबाड़ी स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं कटोरिया के पुरानी दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़़प्रतिनिधि कटोरिया : भक्तों का कल्याण करने वाली माता महागौरी के पूजन के लिए मंगलवार को कटोरिया एवं आस-पास के सभी दुर्गा मंदिरों एवं पूजा-पंडालों […]
मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब फोटो 20 बीएएन 60, 61 : कटोरिया के ठाकुरबाड़ी स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं कटोरिया के पुरानी दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़़प्रतिनिधि कटोरिया : भक्तों का कल्याण करने वाली माता महागौरी के पूजन के लिए मंगलवार को कटोरिया एवं आस-पास के सभी दुर्गा मंदिरों एवं पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. अहले सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में हर ओर आस्था का सैलाब देखने को मिला. नवरात्र के आठवें दिन क्षेत्र के सभी मंदिरों में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख, समृद्घि व शांति हेतु मन्नतें भी मांगी. कटोरिया के हाट परिसर स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूजा समिति के प्रबंधक अभिमन्यु सिंह, कुंदन सिंह, नित्यानंद सिंह, कवींद्र कुमार सिंह, सौरभ सिंह आदि मुस्तैद रहे. वहीं ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के पूजा-पंडाल में भी जय मां शेरावाली के जयकारे गूंजते रहे. पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष वकील साह, सचिव गणेश तम्बोली, कोषाध्यक्ष बलराम साह, कार्यकारणी सदस्य विनोद वर्णवाल, रामकैलाश गुप्ता, झारी साह, रंजीत गुप्ता, रॉकी गुप्ता, गुड्डु साह आदि पूजन-कार्यक्रम को व्यवस्थित रखने हेतु तैनात रहे. राधानगर दुर्गा मंदिर में बंगाली समाज द्वारा पूजा व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है. यहां आयोजन को सफल बनाने में सोनेलाल नाग, अबोध नाग, चंडी नाग, संजय नाग, मंटु नाग, सुभाष नाग, काला नाग, उत्तम नाग, प्रभाष नाग, विजय नाग आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. -सुहागिनों ने चढ़ाया डलियाकटोरिया एवं आसपास के अधिकांश दुर्गा मंदिरों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने मां भगवती को फल, फूल, पकवान व श्रृंगार से भरा डालिया चढ़ाया. कटोरिया के अलावा राधानगर, इनारावरण, करझौंसा, पडरिया, जमदाहा, लक्ष्मीपुर, गढना, भोरसार, बोकनमा, बेलचुर, बडवासिनी, हिंडोलावरण, नौवाडीह आदि दुर्गा मंदिरों में डलिया चढाने हेतु महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमडती रही. बुधवार को महाअष्टमी का व्रत करने वाली महिलाओं द्वारा 21 अक्टूबर को भी डलिया चढ़ाया जायेगा. -मंदिर के ईद-गिर्द लगा मेलाशारदीय नवरात्र के आठवें दिन से क्षेत्र के अधिकांश दुर्गा मंदिरों के अगल-बगल में विभिन्न प्रकार की दुकानें सज जाने से मेला लगा हुआ है. यहां प्रसाद, पूजन-सामग्री, मिठाई, श्रृंगार, खिलौने, मिट्टी के खिलौने, चाट, चाउमीन, गुपचुप आदि की दर्जनों दुकानें लगी हुई है. कटोरिया हाट परिसर में बच्चों के लिए तारामाची एवं आकर्षक झूले भी लगे हैं. जहां बच्चों व युवाओं की भारी भीड़ लग रही है. -जगह-जगह दंडाधिकारी तैनातकटोरिया प्रखंड में कुल सोलह जगहों पर मंदिर व पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा समारोह का आयोजन हो रहा है. मेला में शांति व विधि व्यस्था बनाये रखने हेतु जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सअनि रंजीत मिश्रा, पवन कुमार सिंह के अलावा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात पंचायत सचिव पुलिस बलों के साथ प्रतिनियुक्त रहे. शरारती तत्वों पर नजर हेतु पुलिस की गश्ती भी जारी रही. कई जगहों पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है.