सवा सौ सालों से जारी है दंड-प्रणाम की परंपरा
सवा सौ सालों से जारी है दंड-प्रणाम की परंपरा फोटो 20 बीएएन 62 : कटोरिया में दंड परिक्रमा करती महिलाएंप्रतिनिधि कटोरिया : कटोरिया हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में पिछले सवा सौ सालों से जारी दंड प्रणाम की परंपरा आज भी जारी है. मंगलवार को शारदीय नवरात्र के आठवें दिन यहां करीब पांच हजार की […]
सवा सौ सालों से जारी है दंड-प्रणाम की परंपरा फोटो 20 बीएएन 62 : कटोरिया में दंड परिक्रमा करती महिलाएंप्रतिनिधि कटोरिया : कटोरिया हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में पिछले सवा सौ सालों से जारी दंड प्रणाम की परंपरा आज भी जारी है. मंगलवार को शारदीय नवरात्र के आठवें दिन यहां करीब पांच हजार की संख्या में महिला-पुरुषों ने श्रद्धापूर्वक दुर्गा मंदिर की दंड-प्रणाम के साथ परिक्रमा की. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नवयुवक संघ एवं शुभम टेंट हाउस के सौजन्य से काली मंदिर के सामने नि:शुल्क झरना की व्यवस्था की गयी थी. इस झरना में स्नान करने के बाद दंड देते हुए सड़क पार कर श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर की परिक्रमा करते हुए पूजा-अर्चना की. सुबह पांच बजे से शुरू हुआ दंड-प्रणाम की प्रक्रिया दोपहर तक चली. इस दौरान सड़क पर यातायात व्यवस्था बहाल रखने में स्थानीय पुलिस का पसीना छूटता रहा. यहां बार-बार जाम की स्थिति बन जाती थी. थाना के सअनि रंजीत मिश्रा महिला पुलिस बल के सहयोग से तैनात रहे. बुधवार को भी हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु दंड-प्रणाम कर मंदिर की परिक्र मा करेंगे. ज्ञात हो कि कटोरिया दुर्गा मंदिर में आस-पास के लगभग ढ़ाई कोस की दूरी से श्रद्धालु दंड प्रणाम हेतु पहुंचते हैं. लोगों में ऐसी मान्यता है कि दंड प्रणाम कर मां का दरबार पहुंचने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.