वर्षो से अधूरा है आंगनबाड़ी भवन
वर्षो से अधूरा है आंगनबाड़ी भवनपंचायत सेवक द्वारा कर ली गयी पूरी राशि की निकासीग्रामीण कर चुके है अधिकारी से इसकी शिकायत फोटो 20 बांका 5 अधूरा आंगनबाड़ी केंद्र भवन बांका: प्रखंड क्षेत्र के ककवारा पंचायत के सन्हौला यादव टोला में आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन है. इससे छोटे- छोटे बच्चे झोपड़ी में ही शिक्षा ग्रहण […]
वर्षो से अधूरा है आंगनबाड़ी भवनपंचायत सेवक द्वारा कर ली गयी पूरी राशि की निकासीग्रामीण कर चुके है अधिकारी से इसकी शिकायत फोटो 20 बांका 5 अधूरा आंगनबाड़ी केंद्र भवन बांका: प्रखंड क्षेत्र के ककवारा पंचायत के सन्हौला यादव टोला में आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन है. इससे छोटे- छोटे बच्चे झोपड़ी में ही शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली. पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा इस मद के राशि का उठाव कर लिया गया है. लेकिन भवन आज भी अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत बीडीओ से की जा चुकी है. लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवन निर्माण के लिए 3 लाख 87 हजार 500 रुपये आवंटित की गयी थी. पूरी राशि का मुखिया एवं पंचायत सेवक राम नरेश यादव द्वारा उठाव कर लिया गया. लेकिन भवन का कार्य अभी तक कई वर्षों से लिंटर तक की हो पाया है. योजना का कार्य 2011 में ही शुरु किया गया था. जो 2015- 16 में भी पूरा नहीं किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन बीडीओ विजय कुमार चंद्र ने पंचायत सेवक के विरुद्ध नोटिस जारी कर उठाव की गयी राशि वापस करने को कहा था. लेकिन अब तक इस राशि को पंचायत सेवक द्वारा जमा नहीं किया गया है. इस संबंध में ककवारा पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने बताया कि पंचायत सेवक द्वारा सन्हौला आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा था, जिसका स्थानांतरण भी हो चुका है. इन्होंने ही निर्माण मद की राशि की निकासी की है, जिसका लिखित आवेदन बीडीओ को भी दिया गया है. बावजूद इसके अब तक इस ओर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. वर्तमान में कार्यरत पंचायत सेवक आयोध्या साह से पूछे जाने पर बताया कि भवन आज भी अधूरा है.क्या कहते है अधिकारीइस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है. कार्यालय खुलने पर इसकी जांच की जायेगी.