बहनोई ने साली को पीट कर किया घायल
बहनोई ने साली को पीट कर किया घायल प्रतिनिधि कटोरिया : थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में शुक्रवार को बहनोई ने साली को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया़ जख्मी संजू देवी (30 वर्ष) पति प्रमोद यादव को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक डाॅ दीपक भगत ने […]
बहनोई ने साली को पीट कर किया घायल प्रतिनिधि कटोरिया : थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव में शुक्रवार को बहनोई ने साली को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया़ जख्मी संजू देवी (30 वर्ष) पति प्रमोद यादव को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक डाॅ दीपक भगत ने जख्मी महिला का उपचार किया़ घटना के संबंध में जख्मी महिला ने अपने बहनोई रोहन यादव के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है़ इसमें बताया गया है कि उसके कुर्थी खेत में रोहन यादव का मवेशी चर रहा था़ मवेशी को भगाने के बाद शिकायत करने पर उसे लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़