पहलाम अवरूद्ध करने वाले गांव को अलग रखने का किया गया नर्णिय

पहलाम अवरूद्ध करने वाले गांव को अलग रखने का किया गया निर्णय शाही करबला कमेटी के सदस्यों व इमामबाडा की हुई बैठकफोटो 24 बांका 14 : बैठक में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के जियाउल उलूम कुरमा मदरसा में शनिवार को शाही करबला कमेटी कुरमा व कुरमा करबला में पहुंचने वाले इमामबाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:28 PM

पहलाम अवरूद्ध करने वाले गांव को अलग रखने का किया गया निर्णय शाही करबला कमेटी के सदस्यों व इमामबाडा की हुई बैठकफोटो 24 बांका 14 : बैठक में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के जियाउल उलूम कुरमा मदरसा में शनिवार को शाही करबला कमेटी कुरमा व कुरमा करबला में पहुंचने वाले इमामबाड़ा के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद मो रफीक आलम ने की़ बैठक में मुहर्रम के मद्देनजर कुरमा करबला पहुंचने वाले योगिया गांव के अखाड़े को पहलाम के लिए बाधा पहुंचाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया़ बताया गया कि हसनपुर ग्राम निवासी एक व्यक्ति द्वारा योगिया गांव को पहलाम के लिए हसनपुर गांव होते हुए जाने से रोक दिया गया है़ इस आलोक में गत चार -पांच दिन पूर्व से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के बाबत बनायी गयी शाही करबला कमेटी कुरमा के अध्यक्ष परवेज अख्तर के नेतृत्व में सदस्यों ने हसनपुर गांव पहुंच उक्त व्यक्ति से बात की़ कमेटी के सदस्यों सहित सीओ व थानाध्यक्ष ने भी गांव पहुंच मामले के निष्पादन के लिए कई बार गांव के प्रबुद्धजनों से बात की, लेकिन परिणाम शून्य रहा़ आखिरकार शनिवार को मुहर्रम की सुबह बैठक बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष शोएब आलम की उपस्थिति में बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी परिस्थिति में समाजिक एकता को टूटने नहीं दिया जायेगा़ सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अगर हसनपुर गांव के मो इकबाल द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न करते हुये अपने गोल को कुरमा करबला आने से रोका जाता है तो भी कोई भी गोल पहलाम करने से नहीं रुकेगा़ हसनपुर गांव को अगले साल से निष्कासित करने का भी निर्णय लिया गया वहीं करबला के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं करवाने की भी बात कही गयी़ मौके पर बैठक में सचिव शहादत हुसैन, फारुक रेजा, मो मंसूर, मो इरफान, मो मोजीब, मो कासीम, मो हैदर, मो सलाउदीन, मो मोइन, मो तमीजुदीन आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version