बेटी की बरामदगी को ले ठोकरें खा रही है एक मां फोटो 24 बांका 2 : थाना में शिकायत के लिए जाती महिला प्रतिनिधि पंजवारा : एक सप्ताह से अपने जिगर के टुकड़े की बरामदगी को लेकर एक लाचार मां दर -दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रही है. वह कभी गांव के सरपंच, कभी मुखिया तो कभी स्थानीय पुलिस के पास जाती है, लेकिन बेटी नहीं मिल रही है. यहां तक की उसे कहा जा रहा है कि उसकी बेटी को यूपी के किसी बिचौलिये के पास बेच दिया गया है. मामला सबलपुर गांव का है, जहां की टोनी देवी की नाबालिग बेटी (जो कि नवी कक्षा की छात्रा है) 19 अक्तूबर से ही घर से गायब है. परिवार में पति पोलियो से ग्रस्तएक बेटी भी पोलियो से ग्रस्त उस पर बेटी गुम होने का गम. महिला के मुताबिक जब बेटी को बहला फुसला कर भाग ले जाने की शिकायत करने पंजवारा थाना पहुंची तो पहले तो बड़ा बाबू ने डांट डपट कर भाग दिया. और अपने गांव घर में बेटी को खोजने की बात की. अपने स्तर से खोज बीन करने के बाद पुन: जब दूसरे दिन थाना पहुंची तो बड़ा बाबू ने कहा तुम्हारी बेटी को बेच दिया गया है. वो अब नहीं आयेगी. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को बालू घाट पर काम कर रहे खड़हरा गांव का रहने वाला चालक लेकर भाग है. लेकिन पुलिस दबाव में आ कर शिकायत नहीं दर्ज कर रही. शुक्रवार को भी महिला और उसके पति पूरे दिन पंजवारा थाना परिसर में रहे लेकिन महिला की शिकायत दर्ज नहीं की गयी.कहते हैं थानाध्यक्षमामलेमें थानाध्यक्ष सुरेंद्र तांती का कहना है कि महिला के द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और न ही वो थाना पहुंची थी.
बेटी की बरामदगी को ले ठोकरें खा रही है एक मां
बेटी की बरामदगी को ले ठोकरें खा रही है एक मां फोटो 24 बांका 2 : थाना में शिकायत के लिए जाती महिला प्रतिनिधि पंजवारा : एक सप्ताह से अपने जिगर के टुकड़े की बरामदगी को लेकर एक लाचार मां दर -दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रही है. वह कभी गांव के सरपंच, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement