बालू घाट के मुंशी पर मारपीट कर गोली चलाने का आरोप
बालू घाट के मुंशी पर मारपीट कर गोली चलाने का आरोप क्षेत्र में है व्याप्त बेलहर : थाना क्षेत्र में बालू घाट पर विवाद गहराता जा रहा है. धौरी धर्मशाला बालू घाट के मुंशी द्वारा धौरी गांव के भोपाल सिंह पर गोली चला देने से क्षेत्र में आक्रोश उत्पन्न हो गया है. भोपाल सिंह ने […]
बालू घाट के मुंशी पर मारपीट कर गोली चलाने का आरोप क्षेत्र में है व्याप्त बेलहर : थाना क्षेत्र में बालू घाट पर विवाद गहराता जा रहा है. धौरी धर्मशाला बालू घाट के मुंशी द्वारा धौरी गांव के भोपाल सिंह पर गोली चला देने से क्षेत्र में आक्रोश उत्पन्न हो गया है. भोपाल सिंह ने थाना में आवेदन देकर बालू घाट के मुंशी अमरजीत यादव पर मारपीट करने एवं जान से मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने निजी काम से शनिवार की सुबह जा रहा था कि धर्मशाला के पास घात लगाये बैठे मुंशी जाति सूचक गाली गलौज करने लगा मना करने पर मारपीट करने लगा. इस दौरान ग्रामीणों ने बीच बचाव किया. इसके बाद मैं घर की ओर आ रहा था, तभी खरतर सिंह के दुकान के पास अमरजीत यादव अपने पल्सर गाड़ी से पीछा कर आया और मेरे उपर गोली चला दिया मैं किसी तरह छिप कर अपनी जान बचा कर वहां से भागा. पुलिस घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर वहां से मुंशी के मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया तथा मामले की छानबीन कर रही है. सनद रहे कि धौरी धर्मशाला के पास बदुआ नदी के बालू घाट का सीमा मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ता है. इसका राजस्व भी मुंगेर को ही जाता है, लेकिन बालू उठा कर वाहन बांका जिला के बेलहर धौरी पंचायत होकर गुजरते हैं, जिस पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है.