लोगों ने या हुसैन, या हसन के लगाये नारे
लोगों ने या हुसैन, या हसन के लगाये नारे फोटो 24 बीएएन 61, 62 व 63 कटोरिया में करतब दिखाते युवकप्रतिनिधि कटोरिया. शनिवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाला गया. गांव से लेकर बाजार तक ताजियादारों ने पूरी रात मातम किया़ क्षेत्र के ईदगाह से सुबह ही निकला जुलूस […]
लोगों ने या हुसैन, या हसन के लगाये नारे फोटो 24 बीएएन 61, 62 व 63 कटोरिया में करतब दिखाते युवकप्रतिनिधि कटोरिया. शनिवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाला गया. गांव से लेकर बाजार तक ताजियादारों ने पूरी रात मातम किया़ क्षेत्र के ईदगाह से सुबह ही निकला जुलूस देर शाम तक करबला पहुंचा, जहां पर ताजिये का मिलान होने के बाद पहलाम किया गया़ ईदगाह से करबला तक के सफर में ताजिये का जुलूस का बाजार में भ्रमण कराया गया़ इस दौरान युवकों ने लाठी, भाला, फरसा, बरछी, बाना, तलवार, पाइप से हैरतअंगेज करतब भी दिखाया. ताजिये का जुलूस निकाल रहे लोगों ने या हुसैन, या हसन के नारे लगाते हुए मातम किया़ कटोरिया के रहमतनगर, पुरानी ईदगाह, मुडियारी मोड, कठौन, घोरमारा, घुमनी, बेहंगा, पचकठिया, भेलवा, भोंडीसीमर, तीनसीमानी, सूइया, जेरूआ, चिंहुटजोर, सरकंडा, ढोंडियातरी, जीरोपहरी, कुरूमटांड, हथियापाथर आदि जगहों पर भी ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ आयोजन को सफल बनाने में मीर गुलजार अली, अमीर अली, दिलशाद, मो आजाद, मो सद्दाम, फतेह खान, मो सलाम, राजा, छोटू, हुसैन, खुर्शीद, रौशन, इकरामुल, जावेद आदि ने अहम भूमिका निभायी़सूइया सौहार्द के साथ निकला जुलूससूइया बाजार में मुहर्रम के मौके पर आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्द के साथ ताजिये का जुलूस निकाला गया़ जगह-जगह दिखाये जा रहे करतबों में दोनों समुदाय के लोग शरीक हुए़ यहां केजीएन क्लब के सौजन्य से ताजिया निकाल कर खेल का प्रदर्शन किया गया़ जिला परिषद भवन के ठीक सामने घंटों करतब दिखाने का दौर जारी रहा़ आयोजन को सफल बनाने में मो सरताज, मो मनवर ताज, मो मिस्टर, मो इरशाद, मो इरफान, मो तेजामुल, मो रिजवी, मो कयूम, मो मौलाना अब्बास, डा हसीब, पूर्व मुखिया नारायण यादव, लक्ष्मीकांत वर्णवाल, मो गुलेमान अंसारी आदि ने अहम भूमिका निभायी़