हिंदू समुदाय के द्वारा निकाला जाता है ताजिया

हिंदू समुदाय के द्वारा निकाला जाता है ताजिया फोटो 24 बांका 17 : जिन्न बाबा के स्थान पर झरनी खेलते हुए बांका . नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सैजपुर में हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा कई वर्षों से मुहर्रम पर्व मनाया जाता है. इसका आयोजन वार्ड पार्षद के घर में किया जाता है. जिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:00 PM

हिंदू समुदाय के द्वारा निकाला जाता है ताजिया फोटो 24 बांका 17 : जिन्न बाबा के स्थान पर झरनी खेलते हुए बांका . नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सैजपुर में हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा कई वर्षों से मुहर्रम पर्व मनाया जाता है. इसका आयोजन वार्ड पार्षद के घर में किया जाता है. जिन्न बाबा का भक्त जगदीश मंडल ने बताया कि यहां पर 35 वर्षों से बाबा को स्थापित किया गया है. हर वर्ष यहां पर मुहर्रम में ग्रामीणों की मदद से ताजिया निशान निकाला जाता है. साथ ही लाठी, तलवार से लोग करतब दिखाते है. मुहर्रम के दिन ही बलारपुर गांव से एक पीड़ित जो कि पैदल चलने में असमर्थ था और वो जिन्न बाबा के शरण में आये और यहां से पैदल चल कर घर लौटे. मुहर्रम को सफल बनाने के लिए वार्ड पार्षद पति गिरीश मंडल, भवीश मंडल, बुलो मंडल, भगवान मंडल, श्यामसुंदर मंडल, अविनाश मंडल, खेली मंडल, विनोद मंडल आदि लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version