प्रेमी युगल ने अजगैबीनाथ मंदिर में की शादी

अमरपुर : भीखनपुर के एक प्रेमी युगल ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में शादी रचा ली. इसके बाद परिजनों के भय से अमरपुर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. थाना परिसर में बैठे युवक-युवती ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. भीखनपुर गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:03 PM

अमरपुर : भीखनपुर के एक प्रेमी युगल ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में शादी रचा ली. इसके बाद परिजनों के भय से अमरपुर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. थाना परिसर में बैठे युवक-युवती ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

भीखनपुर गांव के रामजतन हरिजन के पुत्र मिथुन दास ने शुक्रवार को गांव के ही स्व शिवजी दास की लड़की पूजा कुमारी को फोन कर बादशाहगंज चौक बुलाया. वहां से लड़का उसे बाइक से सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर ले गया. वहां दोनों ने रजामंदी से शादी की. लेकिन गांव आने के बाद मिथुन व पूजा को परिजनों का भय हुआ. वे पुलिस के पास पहुंचे.

रविवार को पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस ने दोनों परिवारों से पूछताछ की. बाद में दोनों तरफ से शादी की सहमति बन गयी. हलांकि पुलिस ने अब तक दोनों को थाने में ही रखा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि अभी हम थाना से बाहर हैं. इसलिए हम कुछ नहीं बता सकते. सड़क दुर्घटना में एक जख्मी अमरपुर.

थाना क्षेत्र के बुच्चीमोड़ पर ऑटो व मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, भागलपुर मिरजानहाट के सुमित आनंद अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे.. इसी दौरान बुच्ची मोड़ के समीप सामने से आ रहे ऑटो ने धक्का मार दिया. घटना में सुमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

उसका इलाज प्राईवेट क्लिनिक में कराया गया. हालांकि ऑटो चालक भाग गया.ट्रक ने ऑटो में मारा धक्का अमरपुर. बस स्टेंड में एक ट्रक ने ऑटो पर सवार लोगों को धक्का मार दिया. घटना में चालक सहित दर्जनों सवारी जख्मी हो गये. मामले में स्थानीय लोगों की सूझबूझ से प्राइवेट क्लिनिकों पर मरीजों का इलाज कराया गया. मामले को सुलझा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version