सुधा डेयरी कैंपस में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं

बांका : सुधार डेयरी कैंपस में पानी की निकासी के समुचित व्यवस्था नहीं है. जबकि डेयरी में हजारों लीटर पानी की रोजाना खपत होती है. यह पानी यूं ही कैंपस में बने तालाब में गिरा दिया जाता है. इस तालाब में महीनों का पानी जमा होने से बदबू देती है. इससे आसपास के लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:42 PM

बांका : सुधार डेयरी कैंपस में पानी की निकासी के समुचित व्यवस्था नहीं है. जबकि डेयरी में हजारों लीटर पानी की रोजाना खपत होती है. यह पानी यूं ही कैंपस में बने तालाब में गिरा दिया जाता है. इस तालाब में महीनों का पानी जमा होने से बदबू देती है. इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है.लोगों में आक्रोशविभाग को चाहिए कि डेयरी से निकलने वाले पानी को निकलने के लिए समुचित नाला का निर्माण किया जाये. तािक पानी की निकासी सही तरीके से हो सके.

लेकिन विभाग इस दिशा में कुछ नहीं कर रहा. यह समस्या समस्या कई वर्षों से चल रहा है. इस संबंध में डेयरी के आसपास रहने वाले निवासी मुकेश कुमार, बबलू यादव, सन्नी, राहुल कुमार सिंह, रंजीत यादव का कहना है कि डेयरी को पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कर रही है. इससे हमलोगों को परेशानी होती है. पास में घर होने के वजह से इस तालाब में जमे पानी से बदबू आ जाती है. विभाग को इसके लिए कदम उठाना चाहिए नहीं तो एक दिन हमलोगों को मजबूर होकर प्रशासन का सहारा लेना पड़ेगा. हमलोग आंदोलन का रुख करेंगे.

Next Article

Exit mobile version