कई कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार
कई कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार फुल्लीडुमर. असरगंज थाना क्षेत्र के कांड संख्या 15/13 के मोटरसाइकिल लूट कांड के आरोपी खेसर थाना क्षेत्र के मधुवन गावं के विकास मंडल (पिता नरसिंह मंडल) को उसके आवास से असरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी में खेसर थाना के सअनि के डी मिश्रा एवं चौकीदार सुरेश यादव तथा सैप […]
कई कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार फुल्लीडुमर. असरगंज थाना क्षेत्र के कांड संख्या 15/13 के मोटरसाइकिल लूट कांड के आरोपी खेसर थाना क्षेत्र के मधुवन गावं के विकास मंडल (पिता नरसिंह मंडल) को उसके आवास से असरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी में खेसर थाना के सअनि के डी मिश्रा एवं चौकीदार सुरेश यादव तथा सैप बलों के जवानों से सहयोग किया. असरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त विकास मंडल लंबे समय से फरार चल रहा था. वह कई थाना क्षेत्रों में रंगदारी, लूट तथा डकैती कांडों में शामिल है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा फुल्लीडुमर. खेसर बाजार के पुरानी बाजार काली स्थान के आगे पीपल पेड़ के पास बजरंगबली मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा धूमधाम से की गयी. मौके पर राम लाल भगत, इंजु भगत, राम कृष्ण भगत, ववन भगत, मुन्ना भगत, प्रदीप भगत, रूबी कुमारी ने योगदान किया. मौके पर 24 घंटे के अखंड रामधुन का भी आयोजन किया गया.