बेलहर : प्रखंड अंतर्गत बेलहरना केनाल के नहर को लौढ़िया सौताडिह के बीच जेसीबी से बांध देने के कारण कई बहियारों में सिंचाई की समस्या खड़ी हो गयी है. धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पाने पर किसानों में आक्रोश है. सौताडिह, हथिया, झिकुलिया, रत्तोचक, बनगांवा के अलावा संग्रामपुर प्रखंड के अनेक बहियारों में सिंचाई इसी नहर से होती है.
गुवाचक एवं लौढ़िया बहियार के कुछ किसानों द्वारा रोक दिया गया है. इससे कई किसान सिंचाई सुविधा से वंचित रह जायेंगे. वहीं गुवाचक एवं लौढ़िया के किसानों का कहना है कि केनाल की खुदाई काफी गहरी कर दी गयी है. वहीं लौढ़िया कि ओर नहर से पुलिया के माध्यम से जो पानी जाता है उसे सड़क बनाने वाली कंपनी ने काफी ऊंचा कर दिया है. जिससे पानी नहीं आ रहा है. इस समस्या को लेकर एक बार लौढ़िया गुणाचक के किसानों ने सड़क जाम कर सिंचाई विभाग को समस्या से अवगत कराया था. विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. मामले की जांच की थी. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया. लोगों ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की.