कबीर अंत्येष्टि के तहत दिये तीन-तीन हजार रुपये
कबीर अंत्येष्टि के तहत दिये तीन-तीन हजार रुपये कटोरिया. बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर सड़क हादसे के शिकार छह लोगों के परिजनों को बड़वासिनी पंचायत की मुखिया यशोदा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये प्रदान किये़ ज्ञात हो कि फूलवरिया गांव बड़वासिनी पंचायत में पड़ता है़ सड़क हादसे में मारे गये आठ लोगों […]
कबीर अंत्येष्टि के तहत दिये तीन-तीन हजार रुपये कटोरिया. बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर सड़क हादसे के शिकार छह लोगों के परिजनों को बड़वासिनी पंचायत की मुखिया यशोदा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये प्रदान किये़ ज्ञात हो कि फूलवरिया गांव बड़वासिनी पंचायत में पड़ता है़ सड़क हादसे में मारे गये आठ लोगों में से इस गांव के छह लोग हैं.