मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विरनौधा पंचायत के अंतर्गत कैथा गांव के प्रिया रानी पति रवि रंजन कुमार द्वारा गांव के ही शंकर मंडल, राजेश कुमार सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट करने तथा सोने की बाली व चेन छीनने का आरोप लगाते हुए शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विरनौधा पंचायत के अंतर्गत कैथा गांव के प्रिया रानी पति रवि रंजन कुमार द्वारा गांव के ही शंकर मंडल, राजेश कुमार सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट करने तथा सोने की बाली व चेन छीनने का आरोप लगाते हुए शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वादी का आरोप है कि मेरे ससुर की जमीन पर गाड़े पिलर को उखाड़ने से मना किया,तो नामजद लोगों ने मारपीट व गाली-गलौज की. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. विकास मित्रों की बैठकशंभुगंज. प्रखंड सभागार में मंगलवार को क्षेत्र के सभी पंचायत के विकास मित्र की बैठक प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में महादलित टोला के बच्चों को विद्यालय भेजने, सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का महादलित परिवार को जानकारी देने एवं लाभ दिलाने आदि पर चर्चा की गयी. कई आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर विशेश्वर रजक, बाबू लाल दास, गोपाल दास, निवास कुमार दास, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद थीं.ग्रामीणों ने बच्चे को किया थाना के सुपुर्द शंभुगंज. क्षेत्र के वेलारी गांव के मो बदुद आलम, मो जावेद, मो शाहजहां आलम, मो इजाज आलम आदि लोगों द्वारा वेलारी गांव में एक महीने से रह रहे अनजान लड़के को शंभुगंज थाना को सुपुर्द कर दिया. लड़के ने अपना नाम मो साकिर, पिता जफर, घर झारखंड के चतरा जिला के सिमरिया कलुम छत्ररपुर बताया. जानकारी हो कि बेलारी गांव का सुनील मांझी रांची के मांझी कोलस्टोर में काम करता था. 25 अक्तूबर 15 को घर आने वक्त ट्रेन में रोता बच्चा मिला. उसे अपने साथ लेकर वह अपने घर बेलारी चला आया. कुछ गांव के असामाजिक तत्व मिल कर बच्चे को गांव से बाहर भेजना चाह रहा थे. लेकिन सुनील मांझी ने ग्रामीण युवकों को इस बात की जानकारी दी. युवकों ने बच्चे को थाना के सुपुर्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version