युवाओं को भी फांसा जा रहा बालू के अवैध धंधे में

युवाअों को भी फांसा जा रहा बालू के अवैध धंधे मेंअमरपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न अवैध बालू घाटों से बालू की चोरी तो की ही जा रही है. साथ ही अब इन घाटों पर अवैध कमाई के लिए युवा वर्ग को भी संलिप्त किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:17 PM

युवाअों को भी फांसा जा रहा बालू के अवैध धंधे मेंअमरपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न अवैध बालू घाटों से बालू की चोरी तो की ही जा रही है. साथ ही अब इन घाटों पर अवैध कमाई के लिए युवा वर्ग को भी संलिप्त किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाट मादाचक, पतवैय, मालदेयचक, तारडीह, भदरिया, लौसा, बासुदेवपुर , वीरमा सहित अन्य घाटों पर बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू का तो उठाव कराया जाता है. युवाअों को विभिन्न प्रलोभन देकर शराब व हथियार रखने तक को दिया जा रहा है. साथ ही इन्हें गाड़ी को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हथियार का भय दिखाने की भी छूट दी गयी है. ऐसे में यदि समय रहते प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो बालू घाटों पर खूनी खेल की आशंका रहेगी. सड़क दुर्घटना में एक जख्मी अमरपुर. अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के समीप एक ऑटो को ओवर टेक करने के दौरान एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रेफरल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के सुलतानगंज के महेशी गांव के रहने वाले सत्येंद्र शर्मा अपने बाइक से घर की तरफ जा रहे थे. घायल का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.

Next Article

Exit mobile version