डीएम साहब 12वीं तक शुरू करायें पढ़ाई
डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण बांका. डीएम ने शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय, बांका का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम छात्रओं की समस्या से रूबरू हुए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय को आकर्षक दिखने के लिए उन्होंने रंग -रोगन करने का निर्देश दिया. छात्रओं ने डीएम साहब से स्कूल में बारहवीं […]
डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण
बांका. डीएम ने शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय, बांका का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम छात्रओं की समस्या से रूबरू हुए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय को आकर्षक दिखने के लिए उन्होंने रंग -रोगन करने का निर्देश दिया. छात्रओं ने डीएम साहब से स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. डीएम ने कहा कि सरकार की ओर से योजना बनायी जा रही है. निर्देश मिलते ही लागू कर दिया जायेगा. इस मौके पर डीइओ ज्योति कुमार, डीपीओ स्थापना, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान व महिला समाख्या जिला कार्यक्रम समन्वयक सह कस्तूरबा विद्यालय संचालिका रीता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व छात्रएं मौजूद थी.