कुष्ठ कल्याण योजना को धरातल पर उतारने के लिए हुई बैठक

कुष्ठ कल्याण योजना को धरातल पर उतारने के लिए हुई बैठक – प्रत्येक प्रखंडों में शिविर लगा कर लाभुकों को दिया जायेगा लाभ बांका. शहर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में मंगलवार को बिहार कुष्ठ कल्याण महासंघ द्वारा बैठक आयोजित की गयी. कुष्ठ से प्रभावित मरीजों को दी जाने वाली सहायता का धरातल पर उतारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:49 PM

कुष्ठ कल्याण योजना को धरातल पर उतारने के लिए हुई बैठक – प्रत्येक प्रखंडों में शिविर लगा कर लाभुकों को दिया जायेगा लाभ बांका. शहर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में मंगलवार को बिहार कुष्ठ कल्याण महासंघ द्वारा बैठक आयोजित की गयी. कुष्ठ से प्रभावित मरीजों को दी जाने वाली सहायता का धरातल पर उतारने की विस्तृत चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए समउत्थान के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने कहा कि इस कल्याणकारी योजना की मंजूरी सरकार द्वारा मिली है. जिसमें कुष्ठ प्रभावित ग्रेड दो के लाभुकों को भरण पोषण व भत्ता के तौर पर 1500 रुपये एवं कौशल विकास के लिए 300 रुपये देने का प्रावधान है. लेकिन जिले में इस योजना को अब तक धरातल पर शत प्रतिशत उतारा नहीं जा सका है. उन्होंने कहा इस योजना को लाने में तीन वर्ष का समय लगा है. सम उत्थान क्रियान्वयन के लिए संघर्षरत रहेगी जब तक लाभुकों को इसका शत प्रतिशत लाभ नहीं मिल जाता है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद ने कहा सरकारी तंत्र के भरोसे कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है. इस विभाग से प्रभावित मरीज स्वयं पहल कर प्रखंड में जाकर आवेदन जमा कर इसका लाभ उठाएं. उन्होंने अधिकारों से इस अोर ध्यान देने की अपील की. मौके पर कन्हाई सहनी, प्रमोद कुमार,श्याम किशोर गुप्ता, राज कुमार, शांति देवी, सीता देवी, कुमार सत्यकाम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version