सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ से दहशतजदा हैं लोग

सड़क दुर्घटनाअों के बढ़ते ग्राफ से दहशतजदा हैं लोग कटोरिया : कटोरिया और चांदन प्रखंड क्षेत्र में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से आमजनों में काफी भय व दहशत का माहौल है़ खास कर वर्ष 2015 में सड़क हादसों की संख्या ने सभी को अचंभित कर दिया है़ सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करना प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:49 PM

सड़क दुर्घटनाअों के बढ़ते ग्राफ से दहशतजदा हैं लोग

कटोरिया : कटोरिया और चांदन प्रखंड क्षेत्र में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से आमजनों में काफी भय व दहशत का माहौल है़ खास कर वर्ष 2015 में सड़क हादसों की संख्या ने सभी को अचंभित कर दिया है़ सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करना प्रशासन के साथ-साथ आमलोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है़ विशेष रूप से ऑटो, स्कॉर्पिओ, बोलेरो, बाइक, मैजिक आदि की दुर्घटनाओं में ढ़ाई दर्जन से भी अधिक लोगों की जानें जा चुकी है़ गत 4 जनवरी 2015 को कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर टोनापाथर के निकट ऑटो व ट्रक की सीधी टक्क्र में चार लोगों की मौत हो गयी़

15 जनवरी को घोरमारा गांव के निकट ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी़ गत 31 जनवरी को आनंदपुर ओपी के सुरंगी के निकट ऑटो से गिर कर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ गत 24 फरवरी को देवासी मोड़ में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार हादसे में भागलपुर के उपडाकपाल की मौत हो गयी़ गत 1 मार्च को घोरमारा के निकट इनोवा गाड़ी पलटने से चालक समेत दो युवकों की मौत हो गयी़ गत 26 अक्तूबर को लक्ष्मणझूला मोड़ के निकट ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गयी़ सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ पर नियंत्रण हेतु जहां एक ओर परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने की जरूरत है़ वहीं दूसरी ओर आमजनों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती के साथ करना होगा.

Next Article

Exit mobile version