200 लोगों ने लिया नि:शुल्क दवा का लाभ
200 लोगों ने लिया नि:शुल्क दवा का लाभशरद पूर्णिमा पर दमा रोगियों के लिए लगाया शिविरबांका. शरद पूर्णिमा पर बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत मझगाॅय गांव हाई स्कूल परिसर में दमा रोगियों के लिए आयुर्वेद शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन डाॉ विधानचंद्र यादव, डॉ अमर कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से […]
200 लोगों ने लिया नि:शुल्क दवा का लाभशरद पूर्णिमा पर दमा रोगियों के लिए लगाया शिविरबांका. शरद पूर्णिमा पर बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत मझगाॅय गांव हाई स्कूल परिसर में दमा रोगियों के लिए आयुर्वेद शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन डाॉ विधानचंद्र यादव, डॉ अमर कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. स्वामी विवेकानंद स्कूल के संस्थापक प्रभाष चंद्र राव के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों से आये 200 दमा रोगियों के बीच खीर के साथ चित्रकूट धाम से लायी गयी औषधि नि:शुल्क वितरण किया गया. शिविर में लाभ पाने वालों में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं थी. इसी दौरान डॉ अमर कुमार सिंह ने लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया. मंच का संचालन अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने किया.