मंजीरा में 71. 34 फीसदी लोगों ने डाले वोट

मंजीरा में 71. 34 फीसदी लोगों ने डाले वोट827 में से कुल 590 लोगों ने किया मतदान12 अक्तूबर को पैट मशीन खराब होने की वजह से रद्द कर दिया गया था मतदानफोटो : 28 बांका 02 : बूथ पर सुरक्षा में लगे जवान बांका. बांका विधानसभा के बूथ नंबर 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजीरा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:10 PM

मंजीरा में 71. 34 फीसदी लोगों ने डाले वोट827 में से कुल 590 लोगों ने किया मतदान12 अक्तूबर को पैट मशीन खराब होने की वजह से रद्द कर दिया गया था मतदानफोटो : 28 बांका 02 : बूथ पर सुरक्षा में लगे जवान बांका. बांका विधानसभा के बूथ नंबर 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजीरा पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को पुनर्मतदान हुआ. सीपीएमएफ की उपस्थिति में मंजीरा व लोकला गांव के महिला व पुरुषों ने अपना मतदान किया. बांका विधानसभा के बूथ नंबर 131 पर बुधवार को 590 मत पड़ा. इसमें 294 महिलाएं व 296 पुरुष ने मतदान किया. सुबह से ही बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिला प्रशासन के द्वारा धूप को देखते हुए बूथ के समीप पंडाल लगाया गया था. मालूम हो कि इस बूथ पर कुल 827 मतदाता हैं. इसमें महिला की संख्या 394 तथा पुरुषों की संख्या 433 है. पुनर्मतदान होने की वजह से मत प्रतिशत में खास इजाफा नहीं हो पाया. सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे, एसपी डा सत्य प्रकाश, एसडीओ अविनाश कुमार, एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार बूथ व आसपास के इलाके में बने रहे. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसएन सिंह सुरक्षा को लेकर नजर बनाये थे. मालूम हो कि इस बूथ पर पहले चरण (12 अक्तूबर) को ही मतदान होना था लेकिन इस बूथ पर करीब दो घंटे तक इवीएम व पैट मशीन में गड़बड़ी हो गयी थी. पैट मशीन के ठीक होते ही ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारी से समय बढ़ाने की मांग करने लगे. जिस पर पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को सही जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों ने मत देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद अधिकारी के द्वारा मतदान को लेकर ग्रामीणों पर दबाव बनाया जाने लगा. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. बाद में ग्रामीणों ने चुनाव आयोग से पुनर्मतदान की मांग की. जिस पर चुनाव आयोग ने बुधवार को मतदान के आदेश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version