मृतक के आश्रितों का खुला बैंक एकाउंट

मृतक के आश्रितों का खुला बैंक एकाउंट कटोरिया. बहदिया-कैथाकुरा मोड़ में हुए सड़क हादसे के मृतक के आश्रितों का बुधवार को यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया की राधानगर शाखा में बैंक एकाउंट खोला गया़ डीएम डॉ निलेश देवरे के निर्देश पर बीडीओ प्रेम प्रकाश व सीओ विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सभी आश्रितों का एकाउंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:42 PM

मृतक के आश्रितों का खुला बैंक एकाउंट कटोरिया. बहदिया-कैथाकुरा मोड़ में हुए सड़क हादसे के मृतक के आश्रितों का बुधवार को यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया की राधानगर शाखा में बैंक एकाउंट खोला गया़ डीएम डॉ निलेश देवरे के निर्देश पर बीडीओ प्रेम प्रकाश व सीओ विजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सभी आश्रितों का एकाउंट बैंक मैनेजर चंदन कुमार आनंद द्वारा खोला गया़ ज्ञात हो कि मंगलवार को सड़क हादसे के बाद डीएम द्वारा सभी आठ मृतकों के आश्रितों का आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रूपये का मुआवजा भुगतान हेतु चेक दिया था़ चेक की राशि भुगतान हेतु डीएम के निर्देश पर सभी आश्रितों का एकाउंट बैंक में खुलवाया गया़ इन आश्रितों में मोहवतिया देवी, कालेश्वर यादव, लुखा देवी, कालेश्वरी देवी, सुगीया देवी, कारू यादव, विशन राय एवं विशेश्वर राय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version