10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलवरिया पहुंच राजद नेत्री ने परिजनों को दी सांत्वना

फूलवरिया पहुंच राजद नेत्री ने परिजनों को दी सांत्वना फोटो 28 बीएएन 60 : ग्रामीणों के बीच राजद नेत्री स्वीटी सीमा हेंब्रमप्रतिनिधि कटोरिया : बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सांत्वना देने एवं ढांढस बंधाने हेतु बुधवार को राजद नेत्री सह विधानसभा चुनाव में कटोरिया सीट की […]

फूलवरिया पहुंच राजद नेत्री ने परिजनों को दी सांत्वना फोटो 28 बीएएन 60 : ग्रामीणों के बीच राजद नेत्री स्वीटी सीमा हेंब्रमप्रतिनिधि कटोरिया : बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सांत्वना देने एवं ढांढस बंधाने हेतु बुधवार को राजद नेत्री सह विधानसभा चुनाव में कटोरिया सीट की प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेम्ब्रम फूलवरिया गांव पहुंची़ उनके साथ राजद नेता प्रमोद राउत, भूदेव यादव, टुनटुन यादव, संजय साह आदि मौजूद थे़ राजद नेत्री ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सभी परिजनों से धैर्य व हिम्मत से काम लेने की सलाह दी़ साथ ही कहा कि वे दु:ख की इस घड़ी में आप सबों के साथ हैं. उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति एवं पीडि़त परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना भी की़ फूलवरिया गांव में उन्होंने मृतक धनेश्वर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव, मृतक राजेंद्र यादव के छोटा पुत्र नटराज यादव, मेरवा देवी के पुत्र सुनील राय, जिरिया देवी के पुत्र दीपनारायण यादव आदि से भी मुलाकात की़ इस मौके पर ग्रामीण त्रिलोकी यादव, रवींद्र यादव, हरि राय, रामेश्वर राय, रमनी देवी, जिया देवी, सिंघो यादव, मन्नु यादव, चंद्रिका यादव, चंद्रधारी यादव, पार्वती देवी, मेनका देवी, रेखा देवी, विशन आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें