आपसी विवाद में दो गुटों में छुरेबाजी, छह घायल

आपसी विवाद में दो गुटों में छुरेबाजी, छह घायल फोटो 28 बीएएन 61 से 65 तक पांच घायलों की तसवीरप्रतिनिधि कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत जोकटाहा गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट व छुरेबाजी हुई़ घटना में एक महिला समेत छह लोग बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:42 PM

आपसी विवाद में दो गुटों में छुरेबाजी, छह घायल फोटो 28 बीएएन 61 से 65 तक पांच घायलों की तसवीरप्रतिनिधि कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत जोकटाहा गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट व छुरेबाजी हुई़ घटना में एक महिला समेत छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये़ जख्मी लोगों में एक पक्ष से टेंटु यादव (60वर्ष), पुत्र खीरो यादव (30वर्ष), रमेश यादव (27वर्ष) व विनोद यादव (25वर्ष) एवं दूसरे पक्ष से छब्बू यादव (50वर्ष) व उसकी पत्नी शकुनी देवी (40वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा एसडी मंडल द्वारा किया गया़ इसमें गंभीर रूप से जख्मी छब्बू यादव को बेहतर ईलाज हेतु देवघर ले जाया गया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को छब्बू यादव व टेंटु यादव के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी़ जिसमें टेंटु यादव की जमकर पिटायी हुई थी़ बुधवार को टेंटु के अन्य पुत्र कोलकाता से घर लौटे और पूछताछ के दौरान पुन: खूनी संघर्ष हो गया. तलवार और लाठी से हुई मारपीट में देखते ही देखते आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ आनंदपुर ओपी पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version