बिजली विभाग की कार्रवाई में दर्जनों अवैध उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी के आदेश
बिजली विभाग की कार्रवाई में दर्जनों अवैध उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी के आदेश बाराहाट. विद्युत विभाग के एसडीओ सुभाष कुमार एवं जेई फातिंग के द्वारा किये गये संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को एक दर्जन से अधिक अवैध बिजली कनेक्शन धारी की बिजली काटते हुए स्थानीय थाना में संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के आदेश दिये गये […]
बिजली विभाग की कार्रवाई में दर्जनों अवैध उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी के आदेश बाराहाट. विद्युत विभाग के एसडीओ सुभाष कुमार एवं जेई फातिंग के द्वारा किये गये संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को एक दर्जन से अधिक अवैध बिजली कनेक्शन धारी की बिजली काटते हुए स्थानीय थाना में संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के आदेश दिये गये हैं.वहीं मौके पर कई बकायेदारों से कुल 65 हजार रुपये की वसूली भी की गयी. थाना को दिये आवेदन में बाराहाट बाजार के मनोज शर्मा, अमरेंद्र चौधरी, चंदा देवी, अश्विनी कुमार, मोहम्मद इलयास, गुलनी देवी, अजय चौधरी पर प्राथमिकी करने के निर्देश दिये गये हैं.पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.मारपीट में एक जख्मी, मामला दर्ज बाराहाट. थाना क्षेत्र के चिहार गांव में दो पक्षों में कहा सूनी के बाद जमकर मारपीट हुई जिस में एक महिला घायल हो गयी. मामले को लेकर वादी अखलाख ने अपने ही गांव के मोहम्मद कुदुस ,मोहम्मद अनवर एवं अकबर को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.