अब तक नहीं हुई है सेविका की बहाली
बांका : अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में अब तक सेविका की बहाली नहीं हुई है. इस केंद्र पर पिछले कई सालों से सेविका नहीं है. इस केंद्र का चार्ज दूसरे केंद्र की सेविका के पास है. स्थानीय सेविका नहीं रहने की वजह से यहां के बच्चे को स्कूल पूर्व शिक्षा नहीं के बराबर मिल पा रही है. क्यों नहीं हुआ है चयन सालों पूर्व इस केंद्र पर सेविका कार्यरत थी. लेकिन नियम और कानून को लेकर उस सेविका को चयन मुक्त कर दिया गया था.
जिसके बाद पिछले साल दिसंबर के वक्त इस केंद्र के लिए सेविका बहाली का विज्ञापन आया था. जिसमें कई आवेदक ने आवेदन दिया था. उक्त आवेदन के बाद मेधा सूची का प्रकाशन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर रहे अभ्यर्थी और दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थी के बीच पेंच फंस गया. दूसरे स्थान पर रहे स्वीटी कुमारी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर यह जानकारी दी की पहले स्थान पर रहे अभ्यर्थी की उम्र सीमा गलत दी गयी है.
आवेदन के साथ संलग्न कागजात वोटर लिस्ट, बीपीएल सूची व अन्य कागजात में अभ्यर्थी की उम्र 40 के पार बतायी गयी है. दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थी का कहना है कि प्रथम स्थान पर रहे अभ्यर्थी ने अपने आवेदन में अपनी उम्र 25 वर्ष दी है. जबकि उसकी बेटी का नाम भी वोटर लिस्ट में है. जिसकी उम्र 20 वर्ष है.
अब तक नहीं हुई है बहालीदूसरे स्थान पर रही अभ्यर्थी स्वीटी कुमारी का कहना है कि पिछले साल दिसंबर में विज्ञापन आया था. जिसमें नियम था कि अगर साल भर तक मेधा सूची के आधार पर बहाली नहीं होती है तो वह विज्ञापन स्वत: रद्द हो जायेगा. ऐसे में अगर विभाग जल्द से जल्द बहाली नहीं करता है तो केंद्र पर सेविका की बहाली नहीं हो पायेगी. कहते हैं अधिकारी बहाली की प्रक्रिया जारी है. अचार संहिता के बाद मामले को देखा जायेगा. राकेश कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस