बीडीओ ने एसएफसी गोदाम का किया औचक निरीक्षण
चांदन : प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में बीडीओ श्री कुमार ने मापतौल मशीन में मजदूरों द्वारा किये जा रहे गेहूं व चावल की बोरी का वजन कर जांच भी की़ साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन को निर्देश दिया […]
चांदन : प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में बीडीओ श्री कुमार ने मापतौल मशीन में मजदूरों द्वारा किये जा रहे गेहूं व चावल की बोरी का वजन कर जांच भी की़ साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन को निर्देश दिया कि गोदाम में अनाज की रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो़ ताकि उपभोक्ताओं को खाने लायक खाद्यान्न का वितरण हो सके़ बीडीओ ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सही वजन के साथ गेहूं व चावल उपलब्ध कराया जायेगा़ बीसीओ ने बीडीओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि रैक से जो भी खाद्यान्न पहुंचता है उसकी बारीकी से जांच के बाद ही भंडारण व वितरण किया जा रहा है़ ताकि पीडीएस दुकानदरों व उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो़